
बिलग्राम में ठग सतीश कुमार ने दो परिवारों से एक लाख दस हजार हड़पे,
नौकरी का लालच देकर दावत में उड़ाया मुर्गमुसल्लम और पैसे लेकर हुआ फरार पुलिस पड़ताल में जुटी हरदोई जिले के बिलग्राम थाने में दो अलग-अलग पीड़ितों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी सतीश कुमार ने खुद को आयकर विभाग का एमडी बताकर विरादरी और सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर करीब 1.10 लाख रुपये ठग लिए। दोनों मामलों में ठग ने पहले किराए का मकान लेकर विश्वास जीता और 11 नवंबर को सामान समेत फरार हो गया।पहली शिकायत राम चंद्र वर्मा (मोहल्ला कासूपेट) ने की। उनके मेडिकल स्टोर पर














































