हरदोई।श्री खाटू श्याम सतरंगी फागुन महोसत्व के प्रथम दिन आज भव्य निशान यात्रा श्री खाटू श्याम जी को फूलो से सुसज्जित रथों पर विराजित कर उन्हें हरदोई धाम का नगर भ्रमण कराया गया।
श्री खाटू श्याम सतरंगी फागुन महोसत्व के प्रथम दिन आज निशान यात्रा सुबह 11 बजे से बाला जी हीरो शोरूम, निकट आनंद सिनेमा से प्रस्थान कर अस्पताल रोड, पुलिस लाइन तिराहा, स्टेट बैंक रोड, जिंदपिर चौराहा, रेलवेगंज पुलिस चौकी रोड, हनुमान मंदिर, इलाहाबाद बैंक रोड होते हुए मंदिर पर पर विश्राम हुई। मंदिर पहुँच कर सभी श्याम भक्तो ने अपने निशान श्री खाटू श्याम को अर्पण कर सुख संपत्ति निरोगी काया और सर्व जगत कल्याण की प्राथना की। यात्रा में प्राण प्रतिष्ठित श्री खाटू श्याम की छवि फूलो से सुसज्जित रथों पर सवार रही व ढोल नागरों से जय श्री श्याम, जय श्री रानी सती दादी जी, जय सालासर महाराज के नारों से गुंजयमान रहे। निशान यात्रा के दौरान श्री श्याम ज्योति सेवा समिति व श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने जगह जगह पड़ाव लगाकर श्री खाटू श्याम के नगर भ्रमण पर उनका फूल बिछाकर स्वागत किया व श्याम भक्तो के लिए जलपान का प्रबंध किया।
निशान यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व पंडित जगतराम मिश्र जी ने सनातन परंपरा के अनुसार निशान पूजन करवा निशान यात्रा का शुभारंभ किया।
निशान यात्रा विश्राम के पश्चात आरती व प्रसाद वितरण हुआ। निशान यात्रा में समिति के सदस्यों में नीरज अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल गोगी, दीपक अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अम्बरीष, सुनील, राजेश विजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कुशाग्र मित्तल, लक्ष्य मित्तल आदि उपस्थित रहे। महिला मंडल की तरफ से किरण अग्रवाल, राजेश्वरी अग्रवाल, रीना अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, रोमा अग्रवाल, रितु अग्रवाल,राज अग्रवाल, गुनगुन, रीना, स्तुति, रजनी, सीमा, सरिता, प्रतिमा सिंह, सुचेता आदि महिलाओ ने श्याम निशान पताका फहराई। निशान यात्रा संचालन में सेवादार के रूप में अक्षत गुप्ता, मनोज यादव, आकाश गुप्ता, साहिल अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, जुगुल किशोर, रमेश अग्रवाल, निशांत सोनी, संदीप आदि उपस्थित रहे।