मल्लावां/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के ऊंचागांव ग्राम के निकट से निकली शारदा नहर में इस समय पानी नहीं है। कहीं कही पर खाली स्थान पर पानी भरा हुआ है।सोमवार की दोपहर बाद नहर में ग्रामीणों ने महिला का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निलवाया इस दौरान ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने चौकीदार रामऔतार की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव करीब 7 से 8 दिन पुराना है। मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है। मृतका नीला स्वेटर लाल कपड़े पहने है।
