बघौली/ हरदोई। बघौली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह के छोटे पुत्र को वर्दी मिलने के बाद अब बेटा बेटी सहित पूरा परिवार समाज को सुरक्षा दे रहा है। आज छोटे बेटे को वर्दी मिलते ही खुशी से गदगद मां ज्ञानमती सिंह बोली कि हमारा पूरा परिवार देश सेवा के लिए समर्पित हो गया है।
बताते चलें कि बघौली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सूरजपाल सिंह मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम सभा बादर झल्ला मजरा लौंगी कला के निवासी हैं, उनका बड़ा बेटा रोहित सिंह कोतवाली अकबरपुर जनपद अंबेडकरनगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है जबकि बेटी स्वाति सिंह जनपद बरेली के कोतवाली इज्जत नगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। छोटा बेटा मोहित सिंह हरदोई में तैनात है जिसका पुलिस में भर्ती होने के बाद वर्दी मिलते ही पूरा परिवार अब देश सेवा में शामिल हो गया है। यह बहुत ही सौभाग्य नसीब वाले व्यक्तियों को मुनासिब होता है तथा ईमानदार सब इंस्पेक्टर सूरजपाल सिंह ने अपने परिवार को मेहनत और ईमानदारी के चलते इस मुकाम पर पहुंचा दिया।