हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज दिनांक 30/11/ 2021 को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा जिला कारागार के बैरक नंबर-7 में बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई तथा निः शुल्क अधिवक्ता के बारे में भी पूछा। जिला कारागार हरदोई के प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि 13 महिला कैदी तथा महिलाओं के साथ बच्चे 9,हवालाती पुरुष 1394,पुरुष कैदी 421, किशोर बंदी 68 कुल 1973 कैदी जिला कारागार मे निरुद्ध है। सचिव द्वारा जिला कारागार का भ्रमण कर साफ-सफाई का का भी जायजा लिया।इस मौके पर डिप्टी जेलर अजय कुलवंत, रामौतार व विजय लक्ष्मी तथा जेल पी ० एल ० वी ० आदि मौजूद रहे।
