हरदोई।ब्लाक संसाधन केंद्र बावन में मंगलवार को हुई बैठक में बीईओ आईपी सिंह ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके कर्तव्य समझाएं। कहा कि प्रेरणा तालिका को बराबर अपडेट रखें। ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुई बैठक में न्याय पंचायत के प्रधानध्यापक व इंचार्ज अध्यापकों ने हिस्सा लिया। बीईओ श्री सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा के तहत दी गई प्रेरणा तालिका को बराबर अपडेट रखें। साथ ही अभिभावकों के खातों में सरकार से भेजी जाने वाली धनराशि को शत-प्रतिशत उनके खातों में भेजना सुनिश्चित करें। आगे कहा कि बेस लाइन असेसमेंट सर्वे व रेमिडियल टीचिंग जैसे काम भी समय से बराबर पूरे करते रहें। बीएलओ के दायित्वों का काम भी समय समय पर करते रहे। बैठक में एआरपी जीएस सिंह, निरुपमा सिंह, दीप्ती त्रिवेदी ने भी शिक्षण से जुड़ी कई जानकारियां साझा की। साथ ही बताया कि शिक्षक डायरी को भी अपडेट करते रहना बेहद ज़रूरी है। इंस्पायर्ड अवार्ड में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक अमित शुक्ल को सम्मानित किया गया।
इस दौरान एनपीआरसी संतोष कुमार, लोकेश कुमार, अरविंद तिवारी, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, श्यामजी गुप्ता, मोतीलाल, राजकिशोर, सिद्धार्थ कुमार, मिथिलेश कुमारी, ऊषा, अर्चना वर्मा समेत ब्लाक की पाँच न्यायपंचायत के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।