बिलग्राम हरदोई ।सोमवार समय लगभग 4:00 बजे दिन में उप निरीक्षक राजित राम मिश्रा को ड्युटी के दौरान गुमशुदा लावारिस सहदेव उम्र लगभग 7 वर्ष कार्तिकेय उम्र लगभग 4 वर्ष कस्बा बिलग्राम में मिले उन्हें देख कर उपनिरीक्षक ने पूछताछ की तो पाया कि ये बच्चे गुमशुदा है जिसके बाद उनके पिता राम भजन पुत्र भीमा ग्राम पंडित का पुरवा थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई को बुलाकर उनके पिता राम भजन व माता अनुराधा को गुमशुदा दोनों बच्चों की पहचान करा कर साहदेव व कार्तिकेय को सुपुर्द किया गया अपने खोये बच्चों को पाकर माता पिता की खुशी का कोई ठिकाना न था वो बिलग्राम पुलिस की सराहना करते और दुआएं देते हुए बिलग्राम से हरदोई की ओर खुशी खुशी रवाना हुए।
