हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के मखाईपुरवा गांव में घर के बाहर मौजूद दंपति को गाली गलौज करने से मना करने पर लाठी-डंडों से मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।थाना क्षेत्र के मखाईपुरवा गांव निवासी विष्णु पुत्र जसवंत ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 19नवंबर को वहअपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ घर के बाहर मौजूद था। तभी गांव के ही अहिबारन,रामदास,रामभरोसे, गंगा सिंह लाठी डंडा लेकर उसके दरवाजे पर आ कर गाली गलौज करने लगे।मना करने पर लाठी-डंडों से मारपीट की। जिसमें उसकी पत्नी लक्ष्मी32 को काफी चोटेंआई। आरोपियों ने घर के बाहर रखे कीमती सामान को तोड़ डाला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
