हरदोई।उपजिलाधकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने बताया है कि आज सवायजपुर के कैथा गाँव में मौके पर जाकर पट्टेदार को कब्जा दिलाया गया। इसके अतिरिक्त तहसील के पीछे कब्रिस्तान को लेकर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा गया। इसके अतिरिक्त आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए विभिन्न बूथों का दौरा किया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि क्षतिग्रस्त बूथों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। इसमें कोई लापरवाही न की जाए। इस पर उनके साथ नायब तहसीलदार सुशील कुमार और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
