हरदोई।गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के निराश्रित वृद्धजनों के लिए भाजपा नेत्री कविता चंद्रा और समाजसेवी शैलेश अवस्थी के सहयोग से शुरू किए गए वृद्धाश्रम का जनपद हरदोई के समाजसेवी और मिशन आत्मसन्तुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
मिशन आत्मसन्तुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी कविता चंद्रा और समाजसेवी शैलेश अवस्थी के सौजन्य से शुरू किए गए वृद्धाश्रम प्रकल्प का शुभारम्भ किया गया है। इस वृद्धाश्रम से न सिर्फ गोपामऊ क्षेत्र के बल्कि पूरे जनपद के निराश्रित वृद्धजनों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को लेकर युवाओं को अपनी सोच बदलनी होगी, जिससे वृद्धाश्रम भेजने की नौबत ही न आए। मौजूदा पीढ़ी को अपने बड़ों का सम्मान करना सीखना होगा। हमारे देश की परंपरा में बुजुर्गों के सम्मान संस्कार से जोड़ा गया है। जिस घर में बुजुर्ग रहते हैं वहां युवाओं को उनके बेशकीमती अनुभवों का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के पास उनके अनुभव की अनमोल थाती होती है, जिसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहिए।