हरपालपुर/हरदोई।जिला प्रशासन की ओर से गौशालाओं को पराली दो खाद लो अभियान के तहत गुरुवार को खंड विकास अधिकारी हरपालपुर एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बांसी गांव स्थित गौशाला पहुंच कर किसानों को गौशालाओं में पराली देने के लिए जागरूक किया।
गुरुवार को बांसी गांव स्थित गौशाला में पहुंचे कृषि विभाग के एसडीओ पुनीत शुक्ला, उप परियोजना निदेशक जयराम,खंड विकास अधिकारी हरपालपुर डॉक्टर संतोष शर्मा, एडीओ कृषि विमल कुमार शर्मा व किसान कल्याण केंद्र प्रभारी अशोक कुमार ने किसानों से खेत मेंपराली न जलाने की अपील की अंशु योजना के तहत बांसी गौशाला में पराली दो एवं खाद लो अभियान चलाया।इस मौके पर पारा किसानों ने गौशाला को पराली दी है। पराली भरे ट्रैक्टर ट्राली को हरी झंडी दिखाकर गौशालाओं को रवाना किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूनम ज्योति समेत किसान मौजूद रहे मौजूद रहे।