हरदोई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार दीक्षित और पूरी कमेटी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को विपक्षियों द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमों को खत्म करने व परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी पत्र दिया है।
पत्र में बताया गया है कि सन 1998 से तुर्तीपुर हाउस सराय थोक पश्चिमी बिलग्राम रोड में किराएदार के रूप में रहते हैं सन 2017 में मकान मालिक गोविंद कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, सुमन कुमारी सिंह,आभा सिंह ,अचिंत्य सिंह ने अपनी दबंगई व पुलिस की दम पर मकान व दुकान को खाली कराने का प्रयास किया, जिस पर माननीय न्यायालय ने 107/ 116 में पाबंद कर दिया बावजूद इसके उनके रैली में जाने पर विपक्षियों द्वारा उनके आने-जाने का रास्ता पानी आज ही बंद कर दिया गया। उन्होंने फर्जी मुकदमों को खत्म करके अंदर पड़ा ताला खुलवाये जाने और बच्चों को आने जाने की कोई असुविधा न हो। हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कैलाश गुप्ता नगर अध्यक्ष, आलोक गुप्ता नगर कोषाध्यक्ष और रजनीश कुमार गुप्ता नगर महामंत्री उपस्थित रहे।