खिलाड़ियों को नहीं मिल रही खेलने की जगह
22 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया था खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान
हरपालपुर/हरदोई।हरपालपुर विकासखंड के सतौथा ग्राम पंचायत में पिछले वर्ष करीब 22 लाख रुपए से दो एकड़ में बना खेल मैदान अव्यवस्था का शिकार हो गया है। मैदान पर गांव के दबंगों ने धान,ज्वार की फसल के अलावा ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर रखी है। जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए सतौथा ग्राम पंचायत में बीते वर्ष 20-2021 में करीब दो एकड़ क्षेत्रफल में 22 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण कराया गया था।
इस मैदान पर गांव के कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। मैदान में धान,ज्वार की फसल पराली के अलावा ट्रैक्टर ट्राली खड़ी की जाती है। जिससे खेल के शौकीन खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान की समुचित व्यवस्था करवाई लेकिन दबंगों के इतने हौसले बुलंद हैं कि उन्होंने खेल मैदान ही अपनी जागीर समझ लिया, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करके अतिक्रमण फैला रहे हैं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हरपालपुर डा संतोष वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराकर खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा