माधौगंज/हरदोई।जिलाधिकारी अवनीश कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने सीएचसी अधीक्षक संजय कुमार के साथ शुक्रवार की सुबह मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर, व अबेंडकर नगर में पँहुच कर कोविड वैक्सिनेशन की हकीकत परखी। कृषि उत्पादन मंडी समिति में क्रय केंद्रों को देखकर मल्लावां के बेरिया घाट की सफाई व्यवस्था देखी।
शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय कुमार के साथ कस्बे के मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर,अम्बेडकर नगर में घर घर जाकर वैक्सीनेशन की जानकारी की। टीकाकरण न कराने वालो का टीकाकरण कराया।
अधीक्षक ने एसडीएम को जानकारी देते बताया कि कस्बे के 10 मोहल्लों में सोमवार को टीम बनाकर मोहल्लों में भेज कर छूटे हुए लोगो को टीकाकरण कराया जाएगा। मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर में सड़क पर डंम्प कूड़े के ढेर को देख उन्होंने नगर पंचायत कर्मी पारस से कहा कि कूड़े को अन्य जगह पर डंप किया जाय। बाजार में लोग आते जाते है व जानवर कूड़े को फैलाते हैं। स्ट्रीट लाइट जलती देख बन्द कराने के निर्देश दिए। इस मौके स्वास्थ कर्मी, सभासद शिवशंकर गुप्ता,वेद गौतम मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंचकर धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, मंडी निरीक्षक अशोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को क्रय केंद्र तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो मंडी गेट से क्रय केंद्र तक मार्ग खाली मिलना चाहिए। एसडीम के मंडी पहुँचने पर उनके सामने धान खरीद के बैनर कर्मचारी टांगते दिखे। एसडीएम ने बेरिया घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सफाई व्यवस्था को देखा।