कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेरवा में माइनर के पास एक बाग की झाड़ियों में एक किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मालूम हो कि संदीप (17) पुत्र राम लखन निवासी ग्राम सरसण्ड (बरवा सरसण्ड) थाना बघौली बुधवार की सुबह ग्राम कुकही को अपने नाना के यहां गया था। शाम को घर जाने की बात कह कर वह साइकिल से नाना के यहां से अपने घर को निकला था, परंतु देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई, उन्होंने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, परंतु कोई जानकारी नहीं हुयी। इसके बाद परिजन अनहोनी घटना की आशंका के चलते रात में ही किशोर की खोजबीन शुरू कर दी, काफी खोजबीन के बावजूद पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी हुई कि कोतवाली कछौना के ग्राम तेरवा में माइनर के पास स्थित बाग की झाड़ियों में एक किशोर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। परिजन मौके पर पहुंच कर शव को पहचान लिया, वह बदहवास हो गए। घटना के कारण का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल सका। सूचना मिलने पर कछौना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।