हरपालपुर/हरदोई।कस्बे में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को विकासखंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में सुलेख में दयालपुर की चित्रा प्रथम व दयालपुर की ही आरती मिश्रा द्वितीय स्थान पर रही।अंताक्षरी प्रतियोगिता में पलिया की प्रतीक्षा, साक्षी,अंजलि,नंदिनी,
शालू तथा दहेलिया की अनुज्ञा,चाहत,प्रिया,जीतू देवी व प्राची प्रथम स्थान पर रही।लंबी कूद में चांदा महमदपुर के हासिम ने प्रथम स्थान पाया। एकल गीत में बालक वर्ग से दहेहिया के जीतू एवं बालिका वर्ग से पलिया की प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान पाया।सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर संकुल शिक्षक रामचंद्र सिंह,अवधेश मिश्रा, सूर्यकांत पाठक,सुनीत तिवारी,व्यायाम शिक्षक मनोज सिंह,आलोक सिंह, अंशुल कुमार,मुकेश कुमार,योगेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन वीरपाल सिंह कठेरिया ने किया।