हरदोई।। थाना हरियावां क्षेत्र के मंसूर नगर के पास शॉर्ट सर्किट से चलती एम्बुलेंस में लगी अचानक आग, पिहानी की तरफ जा रही थी एंबुलेंस, धू धू कर जली एम्बुलेंस एक्सीडेंट मामले में घायलों को लेने जा रही थी एम्बुलेंस ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, सहायक कर्मी भी झुलसा मौके पर निकल रहे एक पुलिस कर्मी व एक महिला के भी झुलसने की खबर।
