बिलग्राम हरदोई ।। खानकाह ए सुगरविया (बड़ी सरकार) मो० मैदान पुरा मे 13 रबी उल अव्वल को बाद नमाज मगरिब साहिबुल इरफान हजरत सैय्यद मोहम्मद कादरी वास्ती हमवी- बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ साहिब ए सज्जादा हजरत सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती साहब की सरपरस्ती में मनाया गया सैय्यद मोहम्मद कादरी बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह अपने वक्त के बहुत बड़े आलीम ए दीन और बिलग्राम शरीफ के सिलसिले कादरिया के बानी बुजुर्ग गुजरे हैं
आप हजरत गौस पाक रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादा नशीन हजरत सैयद यासीन हमवी रहमतुल्लाह अलैह के मुरीद व खलीफा भी हैं 13 रबी उल अव्वल को सय्यद मोहम्मद कादरी वास्ती बिलग्रामी इस दुनिया ए फानी को कुच करके अपने मामूदे बरहक जा मिले
हर साल आपका कुल शरीफ बहुत सादगी के साथ मनाया जाता है कुल शरीफ में हजरत सैयद बादशाह हुसैन वास्ती हजरत सैयद फैजान मुस्तफा वास्ती हजरत मौलाना सैयद अनस हुसैन वास्ती साहब मौजूद रहे
