दबंगों पर आखिरकार पुलिस ने कर ही दी कार्यवाही, 6 पर मुकदमा हुआ दर्ज
4 दलित परिवारों ने मकान बिकाऊ के लगाए थे पोस्टर
हरपालपुर,हरदोई ।थाना क्षेत्र के चतरखा गांव में दबंगों के उत्पीड़न से त्रस्त चार दलित परिवारों ने पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए अपने मकान के सामने मकान बिक्री के लिए पोस्टर लगा दिया था। इस मामले में अखबार में खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला की तहरीर पर छः आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के चतरखा गांव में रामविलास पुत्र रामभजन, उसके भाई कौशल पुत्र रामभजन तथा परिवार के ही पिंटू पुत्र रामदास व संजू पुत्र श्रीराम ने अपने मकानों पर गांव के दबंगों से त्रस्त होकर मकान बेचने का पोस्टर लगाया था।इस मामले में रामविलास की पत्नी राजेश्वरी ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि 14 अक्टूबर को गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे, उसके पति तथा ससुर रामभजन को गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देते हुए लाठी-डंडों व सरिया से मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है।और वह परिवार के लोगों को जानमाल की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह सभी लोग मकान बेचकर पलायन करना चाहते हैं।इस मामले में खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता राजेश्वरी देवी पत्नी रामविलास की तहरीर पर सनोज, मनोज, गुलाब सिंह, विकास सिंह, उमेश सिंह व अमरपाल के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया कि कि पीड़िता की तहरीर पर छःआरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।