हरदोई।नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम बावन में जगह-जगह मूर्ति स्थापना कर नवरात्रि का त्यौहार मनाया गया। जगह-जगह भजन कीर्तन और माता रानी के भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।
नवरात्रि में माता रानी की मूर्ति स्थापना के बाद आज बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ माता रानी की मूर्ति का विसर्जन बावन स्थित शारदा नहर पर किया गया।सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे लगाए। ग्राम बावन स्थित मुड़िया मंदिर पर संजीव राठौर एवं पवन चौहान तथा भूरा कश्यप के यहां देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गई थी,जिसमें पंडित आदित्य शुक्ला ने पूजा अर्चना कर बड़ी विधि विधान से माता रानी की मूर्ति का विसर्जन कराया। जिसमें मूर्ति विसर्जन जुलूस के साथ सैकड़ों माताएं बहने एवं श्रद्धालु साथ रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता शिवेंद्र शुक्ला छुंना एडवोकेट बावन,पंडित आदित्य शुक्ला,महेश राठौर,पंकज चौहान,बद्री यादव,अनु सिंह बोडा, अभिषेक यादव,विकास कश्यप,नीलेश दीक्षित, अजय मिश्रा, दीपक शुक्ला आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।