हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा ने अपने ही गांव के अंकित पुत्र रामरहीम पर ज्वार के खेत में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।