पिहानी/हरदोई।मंगलवार दोपहर बादपिहानी-हरदोई मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पम्प के पास यात्रियों से भरी प्राइवेट डग्गामार बस की भयंकर टक्कर से सड़क हादसे में बाइक सवार दाम्पत्य सहित एक बालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।दुर्घटना के बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस बल आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया।जिन्होंने शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त की जानकारी जुटाने के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवाई गई।बाइक सवार मृतकों की पहचान पुरुष रजीव पुत्र उदन व महिला पत्नी रजीव व बच्चा नैतिक पुत्र रजीव निवासी आई वन रेलवे कॉलोनी रौजा शाहजहांपुर के रुप में हुई। बाइक सवार गाड़ी नम्बर यूपी 27 AD 9604 फैसन प्रो से जा रहे थे और पिहानी की ओर से सवारी भरकर हरदोई जा रही प्राइवेट डग्गामार बस यूपी 30:8703 की टक्कर लगने से हादसा हुआ।हादसे के बाद चालक तेजी से बस लेकर फरार होने में कामयाब तो हो गया मगर तब तक रास्ते में थाना हरियावाँ पुलिस प्रभारी निरीक्षक अनिल सक्सेना ने मिली सूचना के आधार पर सक्रियता दिखाकर चेकिंग बैरीकेट लगाकर बस चालक को बस सहित गिरफ्तार कर लिया।
