हरपालपुर/ हरदोई।स्थानीय कस्बे में स्थित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के आवास पर अमर ज्योति एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार की शाम हरपालपुर कस्बे मे पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडेय के आवास पर आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी। महासचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक माह के अंदर जनपद हरदोई में संस्था जनपद स्तर पर पदाधिकारियों का गठन करके संस्था के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाएगी।संस्था ने अपने प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की विशाल मूर्ति गंगा जी के तट पर पांचाल घाट पर स्थापित करने का निर्णय लिया था।जिसके तहत पांचाल घाट फर्रुखाबाद ने मां भागीरथी के तट पर स्वामी विवेकानंद उद्यान वाटिका विकसित कर फाउंडेशन तैयार कराया गया। जयपुर से स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा तैयार होकर आ गई है। जिसका अनावरण स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी 2022 को कराया जाएगा।पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडेय ने कहा कि समाजसेवी संस्था वंचित और शोषित वर्ग के हित के लिए इमानदारी से अपनी आवाज उठा रही है। बैठक का संचालन समाजसेवी लोक गायक अरविंद मिश्रा व अध्यक्षता समाजसेवी मुन्नू लाल पांडेय ने की। इस मौके पर सुबोध पांडेय, महेश सैनी विश्वनाथ तिवारी मूलचंद आदि लोग मौजूद रहे।
