शहाबाद/हरदोई।युवा किसान,व्यापारी जागृति यात्रा के तहत आज शाहाबाद के गढी,टेडवा चतुरपुर,ककरघटा,
धनवार, पलिया देव मे संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, शाहाबाद विधानसभा ही हमारी राजनीतिक कर्म क्षेत्र बनेगा, मुझे उम्मीद है कि 2022 के इस महासंग्राम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहाबाद विधानसभा में मुझे जन जन लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्रदान करेंगे। आज प्रदेश के हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं कानून के रक्षक ही जब कानून के भक्षण पर आमादा हो जाये ,वहआई मुख्यमंत्री के गृह जनपद में तो इससे बड़ी चुनौती और क्या हो सकती है । लखीमपुर की घटना कानून व्यवस्था पर तमाचा है ,आज लाखों की संख्या प्रतियोगी अभ्यर्थियों लगातार प्रयागराज और लखनऊ में नवीन रिक्तियों को लेकर आंदोलनरत हैं उनकी गूंज शायद सरकार को सुनायी नहीं देती है।तमाम कर्मचारी संगठनों ने धरना प्रर्दशन कर सरकार को जगाने का काम किया लेकिन सरकार नही जागी ,जिस सरकार में किसान, नवयुवक ,कर्मचारी, व्यापारी, आम जन मानस परेशान हो ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए । 12 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में है माननीय अखिलेश यादव जी विजय यात्रा लेकर निकल रहे हैं अब उत्तर प्रदेश बदला की ओर है उत्तर प्रदेश विकास चाहता है जो वर्तमान सरकार में नहीं हो पा रहा है उत्तर प्रदेश के लोग सुरक्षा चाहते हैं स्वास्थ्य सुविधाएं चाहते हैं गांव-गांव बने सामुदायिक केंद्र पर डॉक्टर दवाइयों की उपलब्धता चाहते हैं योगी सरकार में नहीं हो पा रही है यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।यात्रा में प्रमुख रूप प्रबुद्ध सभा के जिला उपाध्यक्ष विजय पान्डेय,राहुल पान्डेय ,तनवीर पठान छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता संतोष कुमार दीक्षित नवाज मोहम्मद अली समाज सेवक अशरफ जुल्फिकार, रेहान ,जावेद, मुस्ताक,श्याम सिंह ,विक्रम सिंह सूर्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे।