हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अलका पांडे ने आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अनुक्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन रानी साहिब कटियारी हॉस्पिटल में किया जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमेंद्र कुमार एफटीसी (महिला) जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी 14वां वित्त आयोग सुधाकर दुबे तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अंशुमाली पांडेय द्वारा विधिक जानकारियां मरीजों के तीमारदारों को दी गई।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अंशुमाली पांडेय द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथाराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी जानकारी दी गयी।डा. एस के सिंह द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं और उनके निदान पर प्रकाश डाला गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर दुबे ने मानसिक रोग से दूर रहने के लिए विस्तार से जानकारी दी और कहा कि समाज को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील व जागरूक होने की आवश्यकता है । मानसिक स्वास्थ्य एक गंभीर विषय है ।”हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस मनाया जाता है।ये दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों बीच मानसिक स्वास्थ के मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ सके और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।इसकी शुरुआत विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ ने 10 अक्तूबर 1992 को की थी तथा माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमेंद्र कुमार द्वारा मानसिक रोग निवारण अधिनियम के विषय में जानकारी दी गई।
डॉक्टर एस के सिंह ने कहा की शारीरिक बीमारी के बारे में तो हम सारी चीजें जानते हैं और साथ ही उसका इलाज भी मिल जाता है लेकिन आज की इस जिंदगी में मानसिक बीमारी एक बहुत बड़ी समस्या है मानसिक रोगियों की पहचान कैसे की जाए, इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किया।