बावन हरदोई -कस्बा बावन में बिजली ठेकेदार द्वारा नयी लाइन डलवाई जा रही हैं। जल्दबाजी के चक्कर में अधिकारी एलटी केबल को बाबा विश्वनाथ बाज़ार मंदिर के चबूतरे में रख कर भूल गए
और लाइन भी चालू कर दी , करीब 9 बजे रात को चबूतरे में रखे केबल ने आग पकड़ ली और केबल जलने लगी। गनीमत यह रही की बड़ा हादसा होते होते बचा। मंदिर के चबूतरे पर दर्जनों लोग बैठे थे प्रत्यक्षदर्शियों की माने उस टाइम केबिल तरफ कोई बैठा नही था, तार में लगीं आग से आस पास अफरा-तफरी मच गई, अचानक आग लगने से दुकान दार चिल्लाना शुरू किया, तो आस पास के दुकानदार दुकान छोड़कर भागे, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि फ़ोन करने के बाद भी बिजली विभाग का कर्मचारी घंटो नही आए
कस्बे के लोगो ने हिम्मत दिखाते हुए सूझबूझ के साथ बालू फेंककर आग बुझाई। यदि बिजली विभाग के लोगो का इंतजार किया गया होता तो मौके पर उपस्थित लोग बताते है कि बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद से लोग बिजली व्यवस्था के प्रति आक्रोशित नजर आ रहे थे लोगो का मानना है कि बिजली कम्पनी की लापरवाही के चलते इस तरह कि घटनाए हों रहीं हैं,