माधौगंज/हरदोई।समाधान दिवस में 8 शिकायते आई, जिनमे पुलिस से संबंधित 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।बची 6 शिकायतों को संबंधित लेखपाल को जांच को सौंपी गई।
शनिवार को थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व से संबंधित 6 शिकायते आई। वही पुलिस से संबंधित 2 शिकायते आई। जिसमे भाई भाई के बीच मे झगड़े को पुलिस ने मोके पर निस्तारित किया वही नाली विवाद को भी निस्तारित कर दिया। समाधान दिवस में कुरसठ ई ओ देवांशी दीक्षित सहित हल्का दरोगा व लेखपाल विजय मिश्रा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।