बिलग्राम/हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम निजामपुर गांव में मेड़ के विवाद को लेकर किसान भाइयों के साथ मारपीट हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान प्रवेश कुमार पुत्र शिवरतन 27 वर्ष निवासी ग्राम निजामपुर थाना बिलग्राम राजीव कुमार 40 वर्ष पुत्र शिवरतन ऩे अपने साथ हुई पिटाई को लेकर दो गांव निवासियों व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मारपीट की जानकारी दी है ।जिसमें आरोप लगाया है कि वो खेत पर था तभी लाठी-डंडों से उसे व भाई राजीव को मारा पीटा गया। राजीव कुमार ने डायल 112 से शिकायत की। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की गाड़ी देख आरोपी फ़रार हो गए।वहीं घायलों को डायल 112 पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।राजीव कुमार ने जानकारी देते हुते बताया कि मेड़ को लेकर दबंगों ने मुझे मेरे भाई को जमकर पीट दिया है जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से कर दी है।कोतवाल राजवीर सिहं ऩे बताया कि मामला संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई क़ी जा रही है ।