स्कूल की मैजिक में सवार एक महिला भी घायल
बिलग्राम/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परचल रसूलपुर के निकट झंडी पुरवा गांव के पास तेज गति से आ रही स्कूली मैजिक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार तीन लोग व मैजिक में करीब 7 लोग घायल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैजिक सवार स्कूली बच्चों में अनुज पुत्र रामौतार 6 वर्ष निवासी ग्राम जैलालपुरवा थाना बिलग्राम, अमन 8वर्ष पुत्र रामौतार, खुश्बू 12 वर्ष पुत्री रामौतार, प्रीति 16 वर्ष पुत्री मदन पाल, शिवानी 14 वर्ष पुत्री मदन पाल निवासी ग्राम परचल रसूलपुर, रिया यादव 15 वर्ष पुत्री गोकरन निवासी जैलालपुरवा थाना बिलग्राम, बच्चों मे शामिल हैं।जसोदा 50 वर्ष पत्नी राम कृपाल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना बेहटा गोकुल रिश्तेदारी में झंडीपुरवा आई हुई थीं तभी स्कूली मैजिक पर बैठ गए थी।बाइक सवार घायलों में अब्दुल समद 48 वर्ष पुत्र शहजादे निवासी ग्राम बांसा थाना माधौगंज, सुशील 35 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद ज्योति 16 वर्ष पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बांसा माधौगंज, बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।मैजिक माधौगज स्थित स्कूल की है।