हरदोई। नवरात्रि के पावन पर्व पर शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा निः शुल्क पतंजलि योग शिविर का आयोजन कर सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए योग कराया गया और बाद में अपनी धर्म पत्नी के साथ यज्ञ भी किया गया। उक्त अवसर पर तोताराम गुप्ता, सुधा सिंह, शशिकला सि,शशी मौर्या, मुन्नी शुक्ला, रेनू गुप्ता, शक्ति मिश्रा रामकिशोर पाल, रामशरन पाल अंकित सिंह आदि लोगों ने भाग लिया।
