हरदोई। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के मंण्डल पदाधिकारियों की घोषणा बुधवार को जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ‘नीरज’ व जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अनुराग मिश्रा ने की। जिसमें स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इण्टर कालेज मलिहामऊ के प्रधानाचार्य रविनरायण मिश्रा डिम्पल को सांण्डी विधान सभा से सुरसा का मंण्डल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ बनाया गया है। समर्थकों ने श्रीमिश्र का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही सभी का मुंह मीठा कराया ।मंण्डल संयोजक पद भार ग्रहण करने के पश्चात श्री मिश्र ने मीडिया से रुबरु होकर बताया कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही पूरे मंण्डल में शिक्षकों को संगठित कर पार्टी से जोड़ने का काम प्रमुखता से कराया जाएगा।सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के फार्मूले पर चलते हुए संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय शिक्षकगण तथा जनप्रतिनिधि लोग मौजूद रहे।
