हरियावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग गाँवों में जमीनी विवाद, सहित अन्य मामले को लेकर मारपीट और झगड़े पर आमादा कुल 6 लोगों को हरियावा पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि छोटे मोटे विवाद बड़े आपराधिक रूप ले लेते है इसी का संज्ञान लेते हुए अलग अलग गांव से 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया ये लोग जमीनी विवाद को लेकर आपस मे लड़ाई झगड़ा और मारपीट पर आमादा थे। जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने लायी और पूछताछ में सभी ने जमीनी तथा शराब पीने को लेकर हुए विवाद के कारण झगड़ा होने की बात कबूल की। पुलिस ने सभी 6 लोगों को शांतिभंग की धारा 151, के तहत कार्यावाई करते हुए सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
रिपोर्टः अनिल वाजपेयी