हरियावां । हरदोई पिहानी मार्ग पर जतुली ड्रेन पुलिया पर नई पुलिया का निर्माण का पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाया जा रहा है । जिसको लेकर जतुली ,अकबरपुर के किसानो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैजो निर्माणकराया जा रहा है उसके नीचे बह रहे पानी को ठेकेदार द्वारा कई जगह मिट्टी का बांध दिया गया जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि फसल सहित जलमग्न हो गई है । जिससे उनकी फसल खराब हो रही है तथा भविष्य में उनकी भूमि बुआई से बंचित रह जायेगी । इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुँचे किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी वैसे मौके पर पहुँचे एसआई अशोक सिंह ने मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल जेसीबी की मदद से पानी के बांध को खुलवाया तब जाकर किसान शान्त हुये ।किसानो के अनुसार जो नहर विभाग द्वारा लाखों रुपए के बजट से पटरी का निर्माण कार्य कराया गया था । उस पर बिना अनुमति के पटरी की मिट्टी को जेसीबी की मदद से खोदवाकर पानी बांध दिया गया अगर परमिशन नहर विभाग द्वारा दिया गया तो आखिर किस उद्देश्य से नहर विभाग का लाखों रुपए का नुकसान क्यों किया गया । ग्राम प्रधान अकबर पुर मायाराम वर्मा ने बताया उनकी ग्रामसभा की सैंकड़ों बीघा खेती बांध की वजह से जलमग्न हो गयी है । किसान नेता सत्यवीर सिंह ने कहा अगर जल्द ही निर्माण कार्य मे बदलाव नही किया गया तो वह किसानों के हितों को ध्यान रखकर भाकियू अवध के बैनर तले बड़े प्रदर्शन को बिबस होंगे ।
रिपोर्टः अनिल वाजपेयी
