हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोर गांव में रामगंगा नदी में खड़े 11हजार केवी का विद्युत पोल टूट जाने से मंगलवार को करीब 38 गांवो की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।
अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोर गांव से रामगंगा नदी के पक्के पुल के नीचे लगे विद्युत पोल टूट जाने से क्षेत्र के अहिरनपुरवा, जवाहरपुरवा,जसापुरवा प्रतिपालपुर रामनगर, आलमपुर,प्यारीपुर,मोर्चा,रा मनगर,बरगदापुरवा समेत 38 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरीके से ठप्प हो गई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। पलिया विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता वीरेंद्र रावत ने बताया है कि विद्युत पोल लगवाकर समस्या का निदान कराया जाएगा।