हरदोई।अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद, अखिल भारतीय संयुक्त मानवाधिकार परिषद एवं शिव कल्याण संस्थान, परिवार युवा सोच, युवा विचार, पुरजोर युवा शक्ति युवा जोश के साथ, युवा सोच विचार के तत्वाधान में बावन चुंगी पर एकत्रित होकर सैकड़ों युवा शक्ति ने भक्त प्रल्हाद नगरी को प्रहलाद नगर घोषित कराने के संबंध में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन युवा सोच युवा विचार के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया।
युवाओं ने कहा कि हम सभी इस पुण्य कार्य सर्वदा सहभागिता करते रहेंगे तदुपरांत सैकड़ों युवा शक्ति ने वंदे मातरम भारत माता के गगनभेदी जयघोष के साथ मां भारती के सच्चे सपूत शहीदे आजम भगत सिंह इंकलाब जिंदाबाद का ओजस्वी नारा देने वाले पावन भगत सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर शहीद उद्यान में पहुंचकर स्थापित भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया तथा देश पर मर मिटने के जज्बे को उत्प्रेरित किया गया।