कमरुल खान /बिलग्राम
बिलग्राम हरदोई ।। जिला प्रतापगढ के सांगीपुर विकास खण्ड पर आयोजित सरकारी मेले में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व नेता सदन विधायिका आराधना मिश्रा उर्फ मोना पर भाजपा नेता व सांसद संगमलाल गुप्ता द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे से कांग्रेसी कार्यकर्ता खासे नाराज़ है और जगह जगह पर विरोध जता रहे हैं। मंगलवार को बिलग्राम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंच कर अपने नेता पर दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिए तहसीलदार राजीव यादव को ज्ञापन सौंपा और प्रमोद तिवारी व अन्य लोगों पर लिखे मुकदमों को वापस लेने की मांग की, उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि
भाजपा नेता व उनके अनुयाचियों द्वारा द्वेषवश फर्जी अपराधिक मुकदमे दर्ज कराये गये है । सरकारी आयोजन होने के कारण सरकारी वीडियो भी बनाये गये थे । इन वीडियो के देखने पर स्पष्ट रूप से यह प्रथम सूचना रिपोर्ट झूठी व फर्जी हो जाती है तद्नुसार दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट निरस्त कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जावे।इस दौरान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम कुमार अग्निहोत्री, संयोजक 159 विधानसभा वरिष्ठ अधिवक्ता लालाराम शुक्ला, एड0 डीके द्विवेदी, मनोज कुमार, अखिलेश चन्द्र पांडेय, दिशांत अवस्थी, रामप्रकाश त्रिवेदी, उमेश द्विवेदी, राजीव द्विवेदी, रामबाबू शुक्ला, शाह आलम, रामसुत यादव, विजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।