हरदोई।आप और हम चेतना मंच ने आज माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
ज्ञापन में पतसेनी के गौआश्रय केंद्र में दर्जनों गायों के मरने की सूचना सम्बंधित अधिकारियों एवं सोशल मीडिया में देने के कारण गौरक्षक सुनील शुक्ला एवं योगेश विक्रम सिंह के विरुद्ध एफआई आर ,पशु कल्याण अधिकारी ने अपनी तथा ग्राम प्रधान,सचिव की नाकामी छुपाने के लिए दर्ज कराई गई,उसे वापस लेने तथा जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
जनपद के गौआश्रयों में समुचित भूसे,दानें,पानी की व्यवस्था सुचारु रूप से करने,तथा खुले में घूम रहे गौवंश को गौआश्रय केंद्रों में रखने की अपेक्षा जिला प्रशासन से की गई, जिससे मुख्यमंत्री द्वारा गौरक्षा के लिए भेजे गए धन का सदुपयोग हो तथा हमारे जनपद के किसान भाइयों को अपने अपने खेतों पर रात रात भर जागकर अपनी फसल की रक्षा न करनी पड़े।