माधौगंज(हरदोई)थाने के प्रभारी निरीक्षक का गैर जनपद में स्थानांतरण होने के बाद नवागन्तुक इंस्पेक्टर ने कार्यभार ग्रहण किया।
प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बीट वार उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर क्राइम कन्ट्रोल को लेकर समीक्षा की।उन्होंने अधीनस्थों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। अपराधियों की पर नकेल कसने के लिए ग्राम सभा वार सूची तैयार करने को कहा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि वह कानून व्यवस्था को जनता के सहयोग से मजबूत करेंगे।
