मल्लावां/ हरदोई।सरकारी नलकूप में अजगर साँप निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की पहुंची टीम ने उसको पकड़कर जंगल में छोड़ा।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुमेरपुर में सरकारी नलकूप संख्या 90 में दोपहर को एक अजगर साँप को किसानों ने देखा।सांप को देखते ही लोगो में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। ज़िस पर वन विभाग कि टीम अवनीश कुमार,रामचंद्र, व विजयपाल मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर ले गए और बाबटमऊ के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। तब लोगो ने राहत की सांस ली। वन रक्षक रामचंद्र ने बताया कि अजगर करीब 6 फिट से बड़ा था और 20 किलो से अधिक वजन का था। उसको जंगल मे छोड़ दिया गया है।