हरदोई।नवागंतुक अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि जनपद के कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर की वित्तीय एवं सेवा सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 30 सितम्बर 2021 को अपरान्ह 02 बजे विकास भवन सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है।
उन्होने बताया कि बैठक में जनपद में कार्यरत कोई भी सरकारी सेवक, पेंशनर या उनके उत्तराधिकारी वित्तीय अथवा सेवा संबंधी लाभ नियमानुसार प्राप्त न होने पर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों का संबंधित विभागों के माध्यम से त्वरित निस्तारण कराया जायेगा और जिस कार्यालय के प्रकरण अनिस्तारित हैं, उस कार्यालय के कार्यालयाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम संचालक व प्रभारी दपर्ण कलेक्ट्रेट सुदेश कुमार दीक्षित से सम्पर्क करें।