हरदोई।मिशन आत्मसन्तुष्टि के राष्ट्रीय संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों ट्राई साइकिल वितरित की।ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
विकलांगता से अभिशप्त होकर चलने-फिरने और अपनी दिनचर्या के कामकाज निपटाने में भी असमर्थ दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी से दमकते दिखे। वजह साफ थी जनपद की सामाजिक संस्था मिशन आत्मसंतुष्टि के राष्ट्रीय संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने उन्हें ट्राइसाइकिल और वाकर की सौगात दी। राजवर्धन सिंह ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों की हरसम्भव मदद करते रहेंगे।
इस दौरान विकासखंड भरखनी के ग्रामसभा खनिकलापुर निवासी अमित मिश्र एवं ग्रामसभा भैंसी नगला निवासी राकेश कुशवाहा एवं विकासखण्ड हरपालपुर की ग्रामसभा अलीगंज ननखेरिया निवासी नन्हें यादव को ट्राई साइकिल एवं वाकर भेंट किया। उक्त दिव्यांगजनों को अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला है। दिव्यांगजनों ने बताया कि राजू भइया ने उन्हें हमेशा मदद पहुंचाई है।
इस मौक़े पर पूर्व प्रधान मगरौरा देवेश शुक्ला, नीरजबाजपेई,दरगपाल सिंह,धर्मसिंह,मोनू,सिंह,
राजेश सिंह,अरविन्द सिंह,आमिर मंसूरी आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।