माधौगंज/हरदोई।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में माधौगंज थाना अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र तपनौर चौराहा पर नरेश पुत्र जियालाल निवासी गढी मोहल्ला नयी आवादी पर्तापुर, रोड थाना पिलखुवां जनपद हापुड़ ने पुलिस को देख कर भागने लगा,पुलिस ने भागते देख युवक का पीछा किया तो भाग रहे युवक को पकड कर पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी लेने पर 12 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस मिले।पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया थाना क्षेत्र में क्राइम को रोकने के लिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है।