कछौना/हरदोई। बीती रात कासिमपुर थाना अंतर्गत संडीला-मल्लावां मार्ग पर ग्राम जरियारी के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कछौना ब्लाक के ग्राम पैरा निवासी संदीप सिंह (कोटेदार) पुत्र राजपाल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार में दो छोटे-छोटे बेटे व एक बेटी के सर से पिता का साया उठ गया।
