हरदोई। नेहरू युवा केंद्र हरदोई के तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।
सांडी ब्लाक के ग्राम बृज लाल पुरवा में संचालित पुनीत फिजिकल ग्राउंड में फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।
ग्राउंड संचालक पुनीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में युवाओं को फिट रहने के लिए फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज नारे का मूल मंत्र दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत से हुई तथा पूरा ग्राउंड वंदे मातरम एवं भारत माता की जय घोष से गूंज उठा।
फ्रीडम रन में शामिल युवाओं ने अपने हांथों में तिरंगा झंडा लेकर पूरे उत्साह के साथ भारत माता की जय वंदेमातरम का नारा लगाते नजर आए। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश के लगभग 744 जिलो में आयोजित किया जा रहा है। उसी कड़ी में बुधवार को सांडी ब्लाक में यह कार्यक्रम किया गया और बताया कि सभी को कम से कम आधा घण्टा समय फिटनेस के लिए निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए सभी को अपने दैनिक जीवन में दौड़ खेलकूद आदि गतिविधियों को अपनाना चाहिए।इस मौके पर एनवाईवी रतनदीप पाण्डेय, पुनीत सिंह ,युवा मंडल के सदस्य सचिन पांडेय व तमाम युवा मौजूद रहे।