हरियावां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियॉवा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरसेड़ा में छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उमरसेड़ा गांव में रमेश पुत्र सुमेर अवैध देसी शराब का कारोबार करता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो युवक घर से भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया उसके घर से दस लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जिस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
