पुलिस ने दबोचे सात जुआंरी
मल्लावां/हरदोई।पुलिस ने घर के अंदर जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़ा । पकड़े गए आरोपियों के पास से तैंतीस सौ रुपये से अधिक बरामद कर सभी को जेल भेजा।
कोतवाल सुनील कुमार सिंह को सूचना मिली कि गंज जलालाबाद में एक घर में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। ज़िस पर उन्होंने उपनिरीक्षक प्रिंस खरवार को मय फोर्स के साथ भेजा। गांव के मस्जिद के पीछे लतीफ के घर मे जुआ हो रहा था। जिस पर पुलिस ने लतीफ पुत्र छोटे, आफताब पुत्र अनवर, बिनोद पुत्र रामरतन, रहमत पुत्र ईशादरी, शंभू दयाल पुत्र बद्री प्रसाद, साबिर पुत्र अलीहसन, शानू पुत्र सुलेमान, निवासीगण गंज जलालाबाद को जुआ खेलते पकड़ा। पकड़े गए लोगों के पास से तैंतीस सौ रुपये से अधिक बरामद होने पर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। क्षेत्र के ही स्थानीय लोगों ने बताया कि महज कुछ ही दिन पूर्व कोतवाली की कमान संभालने वाले कोतवाल सुनील सिंह के इस कार्य को लेकर प्रशंसा की है साथ ही कहा है कि यदि इसी प्रकार की पुलिस की सजगता रही तो क्षेत्र में अनैतिक कार्यों पर लगाम लगेगी।