माधौगंज/हरदोई।समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दस जोड़ो का विवाह वेदमंत्रोच्चार के साथ कराया गया।मुख्य अतिथि विधायक आशीष कुमार सिंह ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया।
ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ नरोत्तम कुमार ने सभागार मंडप को गुब्बारों व आकर्षक रंग बिरंगे डिजाइन से सजाया।आचार्य ने सरोजनी, अंजली, सोनकली,नीता, रीता,प्रियांशु,शशि,रागिनी,पूजा व कंचन का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार कराया।
विभाग द्वारा सभी को कपड़ा,बर्तन,साड़ी आदि सामान दिया। विधायक, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश कुमार व एडीओ समाज कल्याण धर्मेंद्र प्रताप शुक्ला ने नवदम्पतियों को गृहस्थी का सामान प्रदान किया।इस मौके पर एडीओ पंचायत के के शुक्ला, एडीओ आइएसबी अनिल कुमार सिंह, सेक्रेटरी नेहा सिंह,स्वाती शुक्ला, दिशा यादव आदि कर्मचारी ने सहयोग किया।