कोतवाली पुलिस व आईजी लखनऊ की विशेष टीम की बड़ी सफलता
पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश नौशाद घायल,अस्पताल में भर्ती,घायल समेत 4 गिरफ्ता

हरदोई कोतवाली पुलिस और आईजी रेंज लखनऊ की विशेष टीम के संयुक्त प्रयास से ट्रक लूट कर हत्या करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है आज पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नौशाद को पुलिस ने गोली मारकर घायल किया साथ ही अन्य तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस और आईजी रेंज लखनऊ की विशेष टीम ने ट्रक लूट कर हत्या करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से मोटर साईकल,नाज़ायज़ तमंचा ,कारतूस सहित कई वस्तुएं बरामद की गई हैं।
श्री कुमार ने बताया कि बदमाशों द्वारा एफसी आई गेट हरदोई के सामने से ट्रक लूटकर हेल्पर राम खेलावन की हत्या कर दी थी।हत्या करके शव को बंगला बाजार नहर लखनऊ में फेंक दिया था।

घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमो का गठन किया गया था।पुलिस के लगातार प्रयास के बाद सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान हुई थी।बदमाशो के पास से नाज़ायज़ तमंचा , कारतूस,मृतक के कपड़े, मृतक का आधार कार्ड , ट्रक से लूटी हुई गेहूं की बोरियां व एक मोटर साईकल बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नौशाद पुत्र इलियास उम्र 22 वर्ष,निवासी इस्लाम नगर थाना कछौना,समीर पुत्र जलालुउद्दीन,उम्र 17 वर्ष, निवासी कछौना, सूरज पुत्र रामचंद्र उम्र 18 वर्ष ,निवासी कछौना,दिलशाद उर्फ लंबू पुत्र इलियास उम्र 21 वर्ष निवासी कछौना हरदोई को गिरफ्तार किया है।
चारों बदमाशो में नौशाद एक ट्रक का हेल्पर था जो ट्रक भी चला लेता था । नौशाद ने अपने भाई और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई थी और आलोच्य ट्रक के हेल्पर की हत्या कर खुद ट्रक चलाकर लखनऊ ले गया था।नौशाद और सूरज पर पहले से ही चोरी और लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं अन्य अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास तलाशने हेतु टीम लगाई गई है।एसएसपी हरदोई अजय कुमार ने अपनी टीम को दिया ₹ 25,000/- का नक़द इनाम देने की घोषणा की है।