हरदोई। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अमर उजाला फाउन्डेशन के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सहर्ष रक्तदान किया। शिविर में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने भी अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया।
इसके साथ ही शिविर में विभिन्न संगठनों/संस्थाओं पदाधिकारी, सदस्य, पुलिस कर्मचारी एवं पत्रकार बन्दुओं आदि ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और रक्तदान से किसी एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी आदि नहीं होती है और समाज की भलाई एवं लोगों की जान बचाने के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी ने रक्तदानियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान कियें। रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सूर्यमणि त्रिपाठी, सीएमएस धीरेन्द्र सिंह,जिला प्रतिनिधि अमर उजाला आनन्द मिश्रा तथा ब्लड बैंक प्रभारी अकील अहमद आदि उपस्थित रहे।