आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में सम्पर्क मार्गो के निर्माण तेजी से कराये जा रहे है:- प्रेमावती
हरदोई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण मार्गो के शुभारम्भ एवं रिन्यूवल का लोकापर्ण मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ से र्वचुवल द्वारा एनआईसी के माध्यम से किया।
मुख्यमंत्री ने जनपद की जिला पंचायत की हॉटमिक्स पद्वति से निर्मित बुद्वविहार डामर रोड पर नटपुरवा से कुतूलपुर तक,बरसोहिया संपर्क मार्ग से सरैया परसपुर मार्ग तक तथा बीकापुर डामर रोड से पकरिया मजरा अछरामऊ गांव तक के हुए लेपन कार्य का लोकापर्ण र्वचुवल के माध्यम से किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण जनता के आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर सम्पर्क मार्गो के निर्माण तेजी से कराये जा रहे है। र्वचुवल कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना,अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अहिरवार आदि उपस्थित रहे।